इस नंबर पर दीजिए भ्रूण हत्या की सूचना, 1 लाख का इनाम मिलेगा

इंदौर। फोन पर कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। यह बात एक बार फिर से कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने बुधवार को कलेक्टोरेट में स्वयंसेवी संगठनों, धर्मगुरुओं और समाजसेवियों के साथ कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए हुई बैठक में कही।

कलेक्टर ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है। इसे रोकने के लिए समाज में जनजागरूकता के साथ धर्मगुरूओं और समाजसेवी संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि इसके लिए माता-पिता और सोनोग्राफी संचालक संयुक्त रूप से जिम्मेदार हैं। इसकी सूचना के लिए प्रशासन वाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पेज भी तैयार करेगा। अभी टोल फ्री नंबर 18002333130 पर कन्या भ्रूण हत्या की जानकारी दी जा सकती है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश मालवीय, सिविल सर्जन डॉ. दिलीप आचार्य, विशप चाको, डॉ. सन्धु जैन, आरएस राठौर, प्रवीण अग्रवाल, कपिल वर्मा, मुकेश सिन्हा, सतीश जोशी, शहर काजी इशरत अली, डॉ. वीएस यशलहा, डॉ.गुजराल आदि मौजूद थे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!