भोपाल में अखबारी कागज पर खाद्य पदार्थों लेन-देन प्रतिबंधित- BHOPAL NEWS

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया आईएएस ने बताया कि भोपाल में ईट राइट चैलेंज के अंतर्गत इस बार यह प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति खाने की सामग्री को अखबार के पेपर में रखकर न ही देगा और न ही लेगा। इसके साथ-साथ यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जब हम कोई खाने की सामग्री ले या दे तो फूड ग्रेड मटेरियल में ही ले। अखबारी पेपर में सामग्री देते हुए यदि कोई पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्यवाई भी की जाएगी। 

सभी नागरिकों और दुकान मालिकों से अपील की गई है कि अखबारी कागज में किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री न तो ले और न ही किसी को खाने की सामग्री दी जाए जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़े। इसके साथ ही खाने की सामग्री के लिए पत्तों से निर्मित दोने, बटर पेपर या अन्य सामग्री का उपयोग किया जाए। 

भोपाल में खाद्य सुरक्षा विभाग ने नवाचार शुरू किया है इससे शहर के सभी इलाकों में दुकान मालिकों को बताया जा रहा है जिससे इस अभियान को सफल बनाया जाए। आम जनता की सहभागिता से इस अभियान से प्रदेश के साथ देश में भोपाल निवासियों का नाम होगा।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!