श्योपुर TI बोले: छेड़छाड़ तो रोज होती है, रिपोर्ट क्या लिखना

ग्वालियर। श्योपुर टीआई मुनीष राजौरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराने आये पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान एवं उनके समर्थकों से पुलिसकर्मी के बेटे के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट नहीं ली, उल्टा टीआई मुनीष राजौरिया ने यह कहकर भगा दिया कि छेड़छाड़ तो रोज होती है।

जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन में पदस्थ सिपाही के बेटे शिवम यादव ने पुलिस लिखी बाइक से जय स्तम्भ चैक के पास कोचिंग से लौट रही दो छात्राओं की छेड़छाड़ भीड़ भरे क्षेत्र में शाम 7 बजे कर दी। छात्राओं के चीखने की अवाज सुनकर आसपास की भीड़ दौड़ी तो आरोपी मौके से बाइक छोड़कर भाग निकले। छात्राओं के परिजनों ने जैसे ही थाने में रिपोर्ट लिखानी चाही और बताया कि पुलिस लिखी बाइक से आरोपी आये थे, तो टीआई ने उक्त बात कही।

इस समय पास में खड़े पूर्व विधायक भी समर्थकों के साथ पीड़ित छात्राओं का पक्ष लेने पहुंचे तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराने की वजाय लाठी चार्ज कर दिया। पूर्व विधायक के भतीजे यश प्रताप चौहान और चेतन चौहान तथा एक अन्य युवक घायल हो गया। एसआई सुधारक सिंह तोमर व पंकज शर्मा ने लाठी चार्ज करवा दिया। मौके पर पहुंचे, पुलिस अधीक्षक जेएस कुशवाहा से लोगों ने टीआई समेत पूरे थाने पर बिना वजह लाठी चार्ज करने पर कार्यवाही की मांग की। इस पर एसपी ने टीआई को छोड़ते हुये, दो एसआई सुधारक सिंह व पंकज शर्मा को लाइन अटैच कर दिया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!