महेश मिश्रा/भिंड। खाद्य एवं औषधि विभाग की एक छापामार कार्रवाई में मां ट्रेडर्स पर नकली दूध बनाने का कारोबार पकड़ा गया। यहां भारी मात्रा में नकली दूध बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री मिली है।
कार्रवाई में जप्त सामान मे ग्लूकॉस की बोरियां समेत शैम्पू और भारी तादाद में केमिकल बरामाद किया है। दरअसल विभाग को आशंका है कि दूध डेयरी पर नकली दूध बनाने के साथ साथ नकली दूध बनाने का सामान बेचने का काम भी किया जाता था।
विभाग को सूचना मिली थी कि शहर के बीचों बीच नगरपालिका के पास स्थित दूध डेयरी मां ट्रेडर्स पर बडी संख्या मे नकली दूध बनाने का सामान रखा है। इसी सूचना पर विभाग की टीम ने दूध डेयरी पर छापामारा। टीम को मौके पर साठ बोरी ग्लूकॉस एक ड्रम शैम्पू समेत कई तरह के केमिकल मिले। छापामार टीम ने इन सभी सामान को जब्त कर लिया। साथ ही जब्त हुए सामान की सेम्पलिंग भी की गई है। जिसे जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। जांच मे गड़बड़ी पाए जाने पर डेयरी संचालक अमित कुमार जैन के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
