बरेली। ट्रेन में फ्री लिफ्ट और खाना देने के बहाने एक ट्रेन ड्रायवर ने महिला को बंधक बनाकर रेप किया और बस स्टेण्ड पर छोड़कर भाग गया। पीड़िता रोजीरोटी कमाने के लिए हरिद्वार जाना चाहती थी।
जीआरपी के मुताबिक, पीड़ित महिला मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिले की रहने वाली है। पीलीभीत में जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव में उसकी शादी रिक्शा चालक से हुई है। महिला ने पुलिस को बताया कि पति ने उसकी छोटी बहन को अपना लिया और उसे रोज पीटने लगा। तीन बच्चों का पेट पालने के लिए वह हरिद्वार जा रही थी।
मंगलवार दोपहर तीन बजे वह बरेली जंक्शन पहुंची। शाम छह बजे वह प्लेटफार्म-2 पर गाड़ी का इंतजार कर रही थी। तभी उसके पास खुद को ट्रेन चालक बताने वाला एक व्यक्ति आया। वह पास में खड़े एक वेंडर से बातें करने लगा। महिला से उसने हरिद्वार जाने की बात पूछी और बोला कि वह ट्रेन ड्राइवर है और रात को गाड़ी लेकर हरिद्वार जाएगा। वेंडर से कहकर उसने मुझे चाय पिलाई। ड्राइवर ने उससे खाना खिलाने की बात कही और जंक्शन से ऑटो बुक कराकर रोडवेज के पास एक होटल ले गया।
खाना खिलाने के बाद होटल के कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। विरोध पर उसके साथ मारपीट भी की। महिला ने बताया कि आरोपी की उम्र 55 साल से अधिक रही होगी। खाने और फ्री में हरिद्वार जाने के लालच में वह उसके साथ चली गई।
पहले पति की हो गई है मौत
महिला ने बताया कि उसका मायका दरभंगा जिले में हैं। परिवार में दो भाई और एक बहन है। पहले पति की दरभंगा में मौत हो गई थी। 14 साल पहले दूसरी शादी पीलीभीत में हुई। पति उसकी छोटी बहन की शादी कराने की कहकर उसे यहां ले आया था और उसे ही अपना लिया। अब दोनों उसे पीटते हैं। उसके तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा 12 साल का है। वह पहले भी तीन बार हरिद्वार जाकर मजदूर कर चुकी है। वह गांव के कुछ लोगों के साथ पीलीभीत से बरेली आई थी।
जंक्शन का वेंडर जीआरपी हिरासत में
जीआरपी के मुताबिक, जिस वेंडर ने ट्रेन चालक के कहने पर महिला को चाय पिलाई थी, उसे हिरासत में ले लिया है। वेंडर का नाम रामकुमार है और वह शाहजहांपुर के गांव डभोरा का रहने वाला है। पूछताछ में वेंडर रामकुमार ने ट्रेन चालक का नाम बता दिया और ये भी जानकारी दी है कि वह बुधवार सुबह हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस लेकर गया है।
एक नाम के दो चालकों में उलझी जीआरपी
वेंडर ने जो नाम बताया है, उस नाम के जंक्शन पर दो ट्रेन ड्राइवर हैं। उनमें एक हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस लेकर गया है, जबकि दूसरा ट्रेनिंग के सिलसिले में गाजियाबाद गया है। जीआरपी दोनों चालकों को महिला के सामने पेश करेगी।
घंटों तलाशा मगर नहीं मिला होटल
महिला ने जंक्शन से होटल ले जाकर रेप की बात जीआरपी से कही है। होटल रोडवेज बस स्टेंड के पास बताया है। जीआरपी टीम महिला को साथ लेकर पुराना रोडवेज से लेकर बरेली कॉलेज और सिकलापुर तक दौड़ती रही मगर होटल के बारे में सही जानकारी नहीं कर पाई।
दो साल के बाद रिटायर होगा चालक
पीड़ित महिला का कहना है कि ट्रेन चालक ने खाना खाते समय इतना बताया कि दो साल बाद उसका रिटायमेंट है। वह रात से सुबह छह बजे तक उसे होटल के कमरे में बंधक बनाए रहा। फिर उसे रोडवेज ले आया और ये कहकर चला गया कि मोबाइल चिप में गाना लोड करवाकर दस मिनट में लौटूंगा। हालांकि फिर आया नहीं। एक आटो चालक ने महिला को जंक्शन पहुंचाया। रेप के मामले में महिला की तहरीर मिल गई है।
रेप के आरोपी ट्रेन चालक का पता लगाया जा रहा है। घटना कहां हुई, अभी ये तय नहीं है। जिस व्यक्ति के बारे में पता लगा है, उस नाम के दो ट्रेन चालक हैं, दोनों चालकों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल वेंडर को हिरासत में ले लिया है।
चंद्रशेखर गुप्ता, इंस्पेक्टर,जीआरपी