कश्मीर से आ रहे हैं भोपाल की छात्रा को अश्लील SMS

भोपाल। शहर के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की करीब एक वर्ष से मोबाइल पर अनजान व्यक्ति के लगातार आने वाले फोन कॉल्स, अश्लील मैसेज से परेशान थी। वह जब चाहे तब फोन लगा देता था, इसके बाद लगातार भद्दी गालियां बकता था। इस समस्या से लड़की भयभीत होने के साथ ही मानसिक रूप से भी काफी परेशान हो गई थी। शिकायत की जांच में पता चला कि सिरफिरा व्यक्ति जम्मू-कश्मीर की किसी होटल में मिठाई बनाने का काम करता है।

महिला हेल्प लाइन (1090) से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने अनजान नंबर से लंबे समय से मोबाइल फोन पर परेशान करने की शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी लोकेशन का पता किया। जांच में पता चला कि वह मोबाइल फोन जम्मू-कश्मीर में इस्तेमाल किया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्ति किसी दुकान पर मिठाई बनाने का काम करता है।

पुलिस ने भी उस सिरफिरे व्यक्ति को कॉल बेक करके समझाने की कोशिश की। साथ ही चेतावनी भी दी कि ऐसा करने पर जेल भी जा सकता है, लेकिन उसकी हरकतों में कोई फर्क नहीं पड़ा। हेल्प लाइन प्रभारी सुनीता कार्नेलियस ने बताया कि इस मामले में कोतवाली पुलिस को आपराधिक प्रकरण दर्ज करने को कहा गया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर दफा-354(डी), 507, 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

मामले की विवेचना के दौरान कोतवाली पुलिस को अज्ञात आरोपी की लोकेशन जम्मू-काश्मीर के अलावा बिजनौर की भी मिली। इस आधार पर दो अलग-अलग टीमें भेजी गईं। लेकिन खाली हाथ लौट आई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अंततः अज्ञात आरोपी के खिलाफ फरारी में चालान काटकर कोर्ट में पेश कर दिया है। उधर मामला दर्ज होने की भनक लगने के बाद छात्रा के पास अश्लील फोन आना फिलहाल बंद हो गए हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!