भोपाल। शहर के कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की करीब एक वर्ष से मोबाइल पर अनजान व्यक्ति के लगातार आने वाले फोन कॉल्स, अश्लील मैसेज से परेशान थी। वह जब चाहे तब फोन लगा देता था, इसके बाद लगातार भद्दी गालियां बकता था। इस समस्या से लड़की भयभीत होने के साथ ही मानसिक रूप से भी काफी परेशान हो गई थी। शिकायत की जांच में पता चला कि सिरफिरा व्यक्ति जम्मू-कश्मीर की किसी होटल में मिठाई बनाने का काम करता है।
महिला हेल्प लाइन (1090) से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने अनजान नंबर से लंबे समय से मोबाइल फोन पर परेशान करने की शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी लोकेशन का पता किया। जांच में पता चला कि वह मोबाइल फोन जम्मू-कश्मीर में इस्तेमाल किया जा रहा है। संदिग्ध व्यक्ति किसी दुकान पर मिठाई बनाने का काम करता है।
पुलिस ने भी उस सिरफिरे व्यक्ति को कॉल बेक करके समझाने की कोशिश की। साथ ही चेतावनी भी दी कि ऐसा करने पर जेल भी जा सकता है, लेकिन उसकी हरकतों में कोई फर्क नहीं पड़ा। हेल्प लाइन प्रभारी सुनीता कार्नेलियस ने बताया कि इस मामले में कोतवाली पुलिस को आपराधिक प्रकरण दर्ज करने को कहा गया। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर दफा-354(डी), 507, 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
मामले की विवेचना के दौरान कोतवाली पुलिस को अज्ञात आरोपी की लोकेशन जम्मू-काश्मीर के अलावा बिजनौर की भी मिली। इस आधार पर दो अलग-अलग टीमें भेजी गईं। लेकिन खाली हाथ लौट आई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने अंततः अज्ञात आरोपी के खिलाफ फरारी में चालान काटकर कोर्ट में पेश कर दिया है। उधर मामला दर्ज होने की भनक लगने के बाद छात्रा के पास अश्लील फोन आना फिलहाल बंद हो गए हैं।
