भोपाल| सोमवार से सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल सुबह 8.30 बजे के बाद खुलेंगे। कोई भी स्कूल वाहन बच्चों को उनके घर से 7.30 बजे से पहले पिक नहीं करेगा। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बताया कि मौसम विभाग से हुई चर्चा के बाद आगे छुट्टी नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम अनुकूल होने की बात कही है। कलेक्टर ने कहा कि चूंकि आसमान खुला होने के बाद न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहेगा, इसलिए यह आदेश दिए गए हैं कि स्कूल किसी भी सूरत में 8.30 बजे से पहले शुरू हों।
