गुना/राघौगढ़। जिले में यूरिया खाद संकट की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। अब जिले के राघौगढ़ अनुविभाग में खाद न मिलने से परेशान किसानों के साथ शुक्रवार को क्षेत्र से कांग्रेस विधायक चक्काजाम करने जा बैठे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह के पुत्र और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह करीब 2 घंटे तक आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर डटे रहकर किसानों को खाद दिलाने की पुरजोर मांग की। चक्काजाम की वजह से हाईवे पर दोनों तरफ भारी वाहनों की कतारें लग गईं।
चक्काजाम की वजह से आनन फानन में यूरिया खाद के 4 ट्रक भिजवाए गए, तब जाकर जाम बहाल हो सका। कसानों के साथ विधायक जयवर्धन के चक्काजाम करने से पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारी मूक दर्शक की भांति खड़े नजर आए।
जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी राघौगढ़ में खाद के लिए किसान अलसुबह से लाईन में लगकर खड़े हो गए। यहां किसानों को बताया गया कि खाद नहीं है और आने वाले दो-तीन दिनों तक खाद मिलना असंभव है। इस बात को लेकर किसान खफा हो गए और विरोध पर उतर आए। किसानों ने राघौगढ़-भरसूला मार्ग पर चक्काजाम करना शुरू कर दिया और कई किसान हाईवे जाम करने भरूसला चौराहे पर जा पहुंचे।
बताया जाता है कि इसी दौरान विधायक जयर्वधन मौके पर आ पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी। विधायक ने तहसीलदार से बात की और खाद न मिलने की बात को लेकर किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलकर हाईवे पर जा पहुंचे। चक्काजाम का सिलसिला दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ और इस बात की खबर पाकर तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पुलिस दल बल के साथ थाना प्रभारी सहित एसडीओपी आ पहुंचे। यहां विधायक किसानों को खाद दिलाने की जिद पर अढ़े थे जिससे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कोई विशेष प्रयास नहीं कर पाए और दर्शक की भांति सारा नजारा देखते रहे। चक्काज के दौरान देखते ही देखते भारी वाहनों के पहिए थमने से जाम दूर तक जा पहुंचा।