भोपाल। संविदाशाला शिक्षक वर्ग 2 परीक्षा के मामले में सिरोंज के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संतोष चौरे, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वंदना द्विवेदी सहित 22 लोगों के खिलाफ एसटीएफ ने चालान पेश किया है।
अदालत में पेश चालान में बताया गया है कि पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके ओएसडी ओपी शुक्ला की मिलीभगत से आरोपियों ने संविदा शाला शिक्षक में 22 लोगों का फर्जी चयन करवाया था। शर्मा और शुक्ला के खिलाफ पहले ही अदालत में चालान पेश हो चुका है।