भोपाल। आईईएस कॉलेज के हॉस्टल की दूसरी मंजिल से इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर के छात्र ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। हॉस्टल में लगे सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस को आत्महत्या के पीछे पढ़ाई का दवाब या निजी कारण होने की आशंका है।
रातीबड़ टीआई हेमंत श्रीवास्तव के मुताबिक मूलतः सूरत निवासी दीपांशु सर्राफ रिलायंस कंपनी में एक अधिकारी हैं। उन्होंने अपने एकलौते बेटे रूतवेश सर्राफ (19) को इसी साल आईईएस कॉलेज में बीई फर्स्ट ईयर में एडमीशन दिया था। रूतवेश कॉलेज के ग्राम कलखेड़ा, रातीबड़ में बने हास्टल की दूसरी मंजिल पर प्रसून माहौर के साथ रहता था। शुक्रवार रात उसने प्रसून के साथ कमरे में नाश्ता किया। रात करीब डेढ़ बजे चौकीदार को हास्टल का चक्कर लगाते समय रूतवेश जमीन पर पड़ा मिला। उसने पास जाकर देखा तो रूतवेश के सिर से खून निकल रहा था। चौकीदार ने हास्टल के छात्रों को बुला लिया। छात्रों ने उसकी पहचान कर सूचना पुलिस और 108 को दी। पुलिस ने हमीदिया अस्पताल की सूचना पर शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
6 सेकंड में कूद गया गैलरी से
पुलिस को हास्टल में लगे सीसीटीवी में रूतवेश 11 बजकर 3 मिनट 24 सेकंड पर कमरे के बाहर आते दिखा। 11 बजकर 3 मिनट 28 सेकंड पर उसने छलांग लगाई और 3 सेकंड में जमीन पर गिरते ही उसके सिर से खून निकलने लगा।
इकलौता था रूतवेश
रूतवेश इकलौता बेटा था। तीन महीने पहले ही हास्टल में रहने आया था। अपने साथियों में सबसे होशियार रूतवेश रात भर अपने कमरे से दूसरे के कमरे में आता-जाता रहता था। प्रसून का कहना है वह लोग पढ़ते-पढ़ते सो गए। उसे लगा कि रूतवेश किसी दूसरे के कमरे में पढ़ रहा होगा। रुतवेश से दो दिन पहले ही माता-पिता मिलकर भोपाल से घर गए थे। जब उसने अपनी परेशानी के बारे में उन्हें कुछ नहीं बताया था।
लैपटॉप और मोबाइल की भी होगी जांच
विवेचक एएसआई देवेंद्र नरवरिया ने बताया कि मृतक के कमरे से एक लैपटॉप और मोबाइल फोन मिला है। पुलिस ने उसे जब्त कर जांच के लिए साइबर सेल के लिए भेज दिया है। घटना के दौरान मृतक क्या कर रहा था इसके बारे में रूम पार्टनर भी कुछ नहीं बता पाया है। उन्होंने मृतक के लैपटॉप या मोबाइल पर कुछ करते भी नहीं देखा। हालांकि एक दोस्त ने कबूल किया है कि कुछ दिन पहले उसने कहा था कि वह अपनी दोस्त के लिए कुछ भी कर सकता है।
फेसबुक पर अंतिम अपडेट 30 अगस्त का
रूतवेश के फेसबुक अकाउंट पर अंतिम अपडेट 30 अगस्त का है। उसने अपने दोस्तों के साथ सीढ़ियों पर बैठकर फोटो खिंचवाया है। इसके बाद का कोई भी अपडेट टाइमलाइन पर नहीं है।
परिजन सामान ले गए
घटना की सूचना मिलते ही दोपहर करीब 3 बजे दीपांशु अपनी पत्नी के साथ बेटे का शव लेने पहुंच गए। दीपांशु ने न तो कोई आशंका जताई और न ही पुलिस से ज्यादा कुछ बात की। वह हॉस्टल से अपने बेटे का पूरा सामने लेकर चले गए।
