भोपाल। रातीबढ़ स्थित एक निजी इंजीनियरिंग में पढ़ने वाला बीई फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट रुतवेश रात 10 बजे तक दोस्तों से गपशप लड़ाता रहा। उसके बाद अपने रूममेट को एक मूवी की सीडी लाने के लिए नीचे भेजा और फिर खुद फेसबुक पर चैट करने लगा। ऐसा क्या हुआ कि 10.56 तक चैटिंग करने के बाद 11.03 पर हाई प्रोफाइल फैमिली का 19 साल का यह स्टूडेंट हॉस्टल के सेकेंड फ्लोर से नीचे कूद गया। 8 जनवरी को उसकी परीक्षा शुरू होने वाली थी।
राजधानी के रातीबढ़ स्थित एक निजी कॉलेज में शुक्रवार की रात 11 बजकर 3 मिनिट पर बीई फर्स्ट ईयर के छात्र रुतवेश सर्राफ ने हॉस्टल में अपने सेकेंड फ्लोर पर स्थित रूम की बालकनी से नीचे छलांग लगा दी, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर रात 1 बजे लगी, जब गार्ड हॉस्टल के नीचे राउंड लगाने गया।
जैसे ही उसे खबर लगी तो उसने कॉलेज प्रबंधन को खबर की और 108 एंबुलेस मंगाई। रुतवेश को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। रुतवेश के दादा-दादी बुरहानपुर में थे और माता-पिता सूरत में। उन्हें रात के 1 बजे ही सूचना कर दी गई, जहां से वे उसी समय कार से निकल पड़े। दोपहर 2 बजे तक रुतवेश के दादा-दादी भोपाल आ चुके थे।
सूरत से की 12वीं की पढ़ाई
रुतवेश के पिता दीपांशु सर्राफ सूरत में मुकेश अंबानी की रिफायनरी में ऊंचे ओहदे पर हैं। रुतवेश उनका इकलौता लड़का है। सूरत में 12 वीं की पढ़ाई के बाद उनके पिता ने उसे फायर एंड सेफ्टी का कोर्स करने के लिए भोपाल में पढ़ने के लिए भेजा। जुलाई 2014 में ही रुतवेश का एडमिशन कॉलेज में कराया। घर से संपन्न और पढ़ाई में होशियार रुतवेश कॉलेज में भी अव्वल रहता था, लेकिन वह स्वभाव से संकोची थी। उसने अपने फेसबुक एकाउंट को भी लॉक करके रखा हुआ था जिससे कोई अनजान उसके बारे में कुछ जान न सके।
अचानक से कुछ हुआ और नीचे कूद गया
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रुतवेश रात 10 बजकर 56 मिनट तक फेसबुक पर सक्रिय था और रात 10.30 बजे तक दोस्तों के साथ नाश्ता भी किया। सुसाइड का कोई कारण अभी सामने नहीं आया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे ऐसा लगता है कि अचानक ही ऐसा कुछ हुआ, जिसकी वजह से वह नीचे कूद गया। कारण की जांच की जा रही है।
हेमंत श्रीवास्तव
टीआई, रातीबड़ थाना