ननि चुनाव: सामान्य सीटों पर आरक्षित वर्ग को नहीं मिलेंगे टिकिट

shailendra gupta
भोपाल। नगर निगम चुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस में महापौर और पार्षद पद के लिए प्रत्याशी चयन का काम अंतिम दौर में है। दोनों ही दलों के वरिष्ठ नेताओं और चुनाव समितियों की बैठकों में दावेदारों की स्क्रूटनी शुरू हो गई है।

शनिवार शाम को भाजपा जिला चयन समिति की बैठक में पिछले चुनावों में पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोगों को पार्षद पद की दावेदारी से बाहर कर दिया गया है। वहीं दोनों ही पार्टियों में 85 में से शेष अनारक्षित 24 सीटों पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को टिकट न देने का विचार किया जा रहा है। इससे मौजूदा पार्षदों और प्रबल दावेदारों के समीकरण गड़बड़ा गए हैं।

शनिवार को देर रात गृह मंत्री बाबूलाल गौर के बंगले पर समिति की बैठक में यह सुझाव दिया गया कि आरक्षित श्रेणी के हिसाब से ही टिकट दिए जाएंगे। अनारक्षित सीटों को सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छोड़ा जाएगा। विधायकों ने स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट देने का सुझाव दिया। अब समिति की बैठक रविवार शाम को फिर से होगी, जिसमें पैनल बनाकर नाम संभागीय समिति को भेजे जाएंगे।

कांग्रेस में नेताओं के बंगलों पर उमड़ी भीड़
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के निवास पर दावेदारों की भीड़ उमड़ रही है। विधायक आरिफ अकील के घर पर भी देर रात तक कार्यकर्ता जमा रहे। इससे पहले दिन में जिला कांग्रेस कार्यालय में पर्यवेक्षकों ने दावेदारों से मुलाकात की। पर्यवेक्षकों के साथ हुई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में आरक्षण में बाहर हुए मौजूदा पार्षद की पत्नी को भी टिकट देने पर विचार हुआ। जिलाध्यक्ष पीसी शर्मा ने बताया कि पर्यवेक्षक रविवार को भी दावेदारों से मुलाकात करेंगे।

25 उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे
पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के चार दिन बाद शनिवार को महापौर के लिए दो और पार्षद पद के लिए 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। कांग्रेस और भाजपा की ओर से टिकट तय नहीं होने के कारण अभी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों ने पर्चा जमा नहीं किया है।

सोमवार और मंगलवार को बड़ी संख्या में पर्चे जमा होने की उम्मीद है। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने बताया कि मंगलवार को दोपहर तीन बजे तक जितने उम्मीदवार कलेक्टोरेट के मुख्य गेट के भीतर दाखिल हो जाएंगे, उन्हें नामांकन भरने का पूरा मौका दिया जाएगा। तीन बजे के बाद किसी को भीतर दाखिल नहीं होने दिया जाएगा।

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के पांचवे दिन महापौर पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार मुनेश चंद्र मित्तल और दीपक चावला ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। पार्षद पद के लिए वार्ड क्रमांक-20 से तीन, वार्ड क्रमांक - 22, 34, 41, और 80 से दो-दो और वार्ड क्रमांक- 1, 19, 21, 37, 38, 40, 43, 53, 56, 57, 61, 67, 83 और 84 में एक-एक अभ्यर्थी ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया।

चुनाव समिति की बैठक आज, हो सकती प्रत्याशियों की घोषणा
भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशियों की घोषणा रविवार को हो सकती है। पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक दोपहर 12 बजे रखी गई है। भोपाल, इंदौर और छिंदवाड़ा के नामों पर स्थिति स्पष्ट है, लेकिन जबलपुर के मामले में असमंजस की स्थिति बन गई है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!