इंदौर। पीएससी ने गुरुवार को प्री परीक्षा 2013 की विकलांग कोटे की नई कटऑफ लिस्ट जारी की। पीएसपी प्रारंभिक परीक्षा 2013 की लिखित परीक्षा 27 जुलाई 2014 को आयोजित की गई थी। आयोग ने रिजल्ट 29 नवंबर को घोषित किए, जबकि कटऑफ लिस्ट 10 दिसंबर को जारी की गई।
इसमें विकलांग कोटे की कटऑफ लिस्ट 120 अंक रखी गई। बाद में कुछ परीक्षार्थियों ने आरटीआई के जरिए अपनी-अपनी उत्तर पुस्तिका प्राप्त कीं जिसमें उन्हें 120 से अधिक अंक मिलने की बात सामने आई। इस पर कई परीक्षार्थियों ने विरोध जताया था। नई लिस्ट में सामान्य-पिछड़ा वर्ग और एसटी-एससी परीक्षार्थियों के अंक दर्शाए गए हैं। उसमें भी आयोग ने अस्थिबाधित, दृष्टिबाधित और श्रवण बाधित को अलग-अलग रखा है। नई लिस्ट में विभिन्ना कैटेगरी में 120 से 218 नंबर तक का सिलेक्शन है।
-----
आयोग द्वारा पहले जारी की गई लिस्ट औसतन अंकों की थी। परीक्षार्थियों की मांग के बाद आयोग ने उनके कोटे की लिस्ट भी अलग से जारी कर दी है।
मनोहर दुबे
सचिव पीएससी
