इंदौर। National Institute of Fashion Design, indore 'NIFD' के एक ऑफिशियल टूर पर सीनियर्स ने एक जूनियर की अजीब तरीके से रैगिंग ली। सीनियर्स ने पहले जूनियर पर चोरी का इल्जाम लगाकर पीटा फिर तलाशी के नाम पर सारे कपड़े उतरवाए और फोटो खींचे। बाद में सॉरी बोलकर निकल गए। घटना से आहत छात्र इतना सहम गया कि उसने अहमदाबाद से ही माता-पिता को फोन किया। वह कॉलेज जाने से भी घबरा रहा है। उसके परिजन ने कॉलेज प्रबंधन को शिकायत की है।
मामला एमजी रोड स्थित एनआईएफडी कॉलेज के छात्र अनिमेष पिता चंद्रकांत जैन का है। उसके रिश्तेदार राहुल ने बताया कि दो दिन पहले रविवार को कॉलेज की तरफ से सीनियर और जूनियर्स का एक बैच ऑफिशियल टूर पर अहमदाबाद गया था। हर कमरे में 4-4 छात्रों को ठहराया गया था। शाम को करीब 10 सीनियर्स अनिमेष के रूम में आए और उसे प्रताड़ित किया। उसे हर लड़के ने एक-एक थप्पड़ मारा। फिर सारे कपड़े उतरवाए और फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करने की बात कही। मामला कमरे के बाहर पहुंचा तो सीनियर ने कहा, हमारे रुपए चोरी हो गए थे। हमें अनिमेष पर शंका पर थी, लेकिन उसके पास नहीं मिले। वे सॉरी बोलकर निकल गए।
गुना फोन लगाया
घटना से सहमा अनिमेष रातभर रोता रहा। अगली सुबह उसने गुना में रहने वाले माता-पिता को फोन कर तुरंत इंदौर पहुंचने के लिए कहा। उसका बड़ा भाई अभिषेक रिश्तेदार के साथ बुधवार को कॉलेज के हेड ऑफिस पहुंचा और प्रबंधन को शिकायत की।
बात करेंगे
कॉलेज के फैकल्टी रोहित सिंह ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है और वे सीनियर छात्रों से बात करेंगे। जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ एक्शन लेंगे। फैकल्टी का कहना था कि सीनियर्स आज कॉलेज नहीं आए।