इंदौर। नगर निगम रोड निवासी एक युवक ने आत्मदाह कर लिया। परिजन का आरोप है कि पड़ोसन की प्रताड़ना से दुखी होकर युवक ने खुद को आग लगाई है। महिला ने उसके खिलाफ एमजी रोड थाने में मारपीट की झूठी शिकायत दर्ज कराई थी।
एमजी रोड पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम जगत पिता जगदीश वर्मा (23) ने खुद को आग लगा ली थी। परिजन उसे एमवाय अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुधवार दोपहर पोस्ट मार्टम कराया। जगत मेडिकल स्टोर पर काम करता था। चाचा कमल वर्मा का आरोप है कि पड़ोसन पुष्पा जगत को परेशान करती थी। वह उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी। मंगलवार दोपहर जगत की बड़ी बहन का पुष्पा से विवाद हुआ था। इस पर उसने थाने पर भाई-बहन के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने की झूठी शिकायत की थी। इसी से जगत तनाव में आ गया और उसने खुद को आग लगा ली।