MP PSC: 1500 अंकों की होगी मेंस परीक्षा

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की होने वाली राज्य सेवा मुख्य परीक्षा अब 1500 अंकों की होगी। जबकि इंटरव्यू के 175 अंक होंगे। आयोग ने परीक्षा के सिलेबस के बाद अब नई मार्किंग स्कीम भी जारी कर दी है। नई और पुरानी मार्किंग स्कीम में अंकों के विभाजन को लेकर काफी भी अंतर है। पहले मुख्य परीक्षा 2100 अंकों की और इंटरव्यू 300 अंकों के होते थे। आयोग के सचिव मनोहर लाल दुबे का कहना है कि नई व्यवस्था के तहत सामान्य अध्ययन के चारों पेपर 300-300 अंकों के होंगे। जबकि सामान्य हिंदी का पेपर 200 और निबंध व अपठित गद्यांश का पेपर 100 अंकों का होगा। अंकों का निर्धारण संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के बराबर करने का प्रयास किया गया है। यूपीएससी की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा कुल 1750 अंकों की होती है। इसके सभी पेपर 250-250 अंकों के और इंटरव्यू 275 अंकों का होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !