भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में आॅनलाइन प्रवेश पत्र भी मान्य होंगे। अब प्रवेश पत्र के लिए छात्रों को लम्बी लाइन में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। वो अपने प्रवेश पत्र माशिमं की वेबसाइट से डाउनडोल कर सकेंगे।
25 जनवरी से मिलेंगे रोल नंबर
माशिमं के सचिव शशांक मिश्र ने बताया कि हाईस्कूल और हायर सेकेडंरी के छात्रों को 25 जनवरी से रोल नंबर मिलना शुरू हो जाएगे। जिनमें होने वाले गलतियों को भी छात्र सुधार सकते हैं। इसके लिए 1 फरवरी तक की दिनांक तैय की गई हैं।
छात्र एमपी आॅनलाइन से माशिमं के पोर्टल पर अपना रोल नंबर देख सकेगे। साथ ही परीक्षार्थी अपनी परीक्षा आवेदन-पत्र के एप्लीकेशन आई.डी. केआधार पर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेगें। मण्डल द्वारा जिलें की समन्वयक संस्थाओं पर मैन्युअल प्रवेश-पत्र भी वितरण हेतु पे्रषित किए जावेगें।
गौरतलब है कि रोल नंबर में छात्र केे प्रवेश-पत्र में विषय, माध्यम, साथ ही माता—पिता और छात्र के खुद के नाम में भी सुधार हो सकता हैं। लेकिन सभी नाम में पहले अक्षर में किसी भी प्रकार का बदलाव मंडल नहीं करेगा। इसके साथ ही फोटों एवं जन्मतिथि की किसी प्रकार की त्रुटि में सुधार होगा। जिसके लिए स्कूल प्राचार्य सुधार करवा सकते हैंं।
सचिव शशांक मिश्र ने बताया कि इन दिनों में अगर प्राचार्य किसी भी प्रकार का सुधार नहीं करवाते हैं तो बच्चों को परीक्षा में वर्तमान में बने रोल नंबर के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। 1 फरवरी के बाद रोल नंबर में सुधार की किसी भी प्रकार की गुंजाइश नहीं होगी।
