MBBS में एडमिशन: डोंटवरी बढ़ने वाली हैं सीटें

नयी दिल्ली। एमबीबीएस में नामांकन लेने की योजना बना रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है  देश भर के विभिन्न मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की करीब 2500 सीटें बढ़ने वाली है. स्वास्थ्य मंत्रालय की समिति से इस फैसले को मंजूरी मिल चुकी है.

इस फैसले के पीछे देश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने की कोशिश औऱ ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इस क्षेत्र में आगे ले जाने की कवायद साफ नजर आती है. इस फैसले से एमबीबीएस के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे उन छात्रों ने राहत की सांस ली है जो इस क्षेत्र में आना चाहता हैं.

स्वास्थ्य सचिव लव वर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला लिया है. इस फैसले से देश में कई जगहों पर नये कॉलेज खुलेंगे और अपने राज्यों में भी छात्रों को पढ़ने का मौका मिलेगा. विभिन्न मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की तकरीबन 2500 सीटें बढ़ जाएंगी बढ़ी हुई सीटें नये और मौजूदा सरकारी कालेजों के लिए होंगी.

समिति ने जिन नए कालेजों में 700 नयी सीटों को मंजूरी दी है उनमें प्रत्येक सौ-सौ सीटें पोर्ट ब्लेयर के जीबी पंत अस्पताल, कोहिमा का जिला अस्पताल, अल्मोड़ा, चुरु, डूंगरपुर, दातिया और खंडवा के लिए हैं. मौजूदा मेडिकल कालेजों में पंजाब के दो मेडिकल कालेज, अमृतसर व पटियाला मेडिकल कालेज में सीटें बढ़ी हैं. तमिलनाडु के कोयंबटूर मेडिकल कालेज, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली और मदुरई मेडिकल कालेज शामिल हैं.  हल्द्वानी, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, इंदौर, उदयपुर व कोटा में भी सीटें बढ़ाई गयी हैं.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!