नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार रामभक्तों और जय श्रीराम का नारा लगाने वालों की सरकार है।
मंच पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करते-करते गडकरी ने केंद्र सरकार को रामभक्तों और जय श्रीराम का नारा देने वालों की सरकार बताने के साथ मंच पर ही बाकायदा जय श्रीराम का उद्घोष भी किया।
गडकरी ने कहा कि पार्टी नेता लल्लू सिंह ने सवाल पूछा है कि रामजानकी मार्ग तो हो गया लेकिन राम वन गमन मार्ग का क्या होगा? मैं कहना चाहता हूं कि अयोध्या से चित्रकूट तक यह रामभक्तों की सरकार है, जय श्री राम का नारा देने वालों की सरकार है और मैं वचन देता हूं कि इसको भी राष्ट्रीय महामार्ग घोषित करके चार माह के भीतर कार्यक्रम की शुरुआत होगी। साथ ही गडकरी ने कहा कि आने वाले संसद सत्र में भारतीय परिवहन कानून में संशोधन करने जा रहे हैं। गडकरी के मुताबिक नए परिवहन कानून के आने के बाद न तो आरटीओ विभाग होगा, न ही ट्रैफिक पुलिस की जरुरत होगी।