भोपाल। एलएन मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने सीनियर छात्रों पर प्रताड़ित करते हुए रैगिंग लेने की शिकायत की है। शिकायत में जूनियर छात्रों ने बताया है कि उनके सीनियर छात्र उन्हें सबके सामने कपड़े उतारने के लिए दबाव डालते हैं। जब वे ऐसा करने से इनकार कर देते हैं तो उनसे मारपीट की जाती है। पीड़ित छात्रों ने शिकायत यूजीसी की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन से की है। हेल्पलाइन ने शिकायत कार्रवाई के लिए कॉलेज प्रबंधन को भेज दी है।
पीड़ित छात्रों के मुताबिक वे एलएन मेडिकल कॉलेज में सेकेंड इयर के छात्र हैं। उन्हीं के कॉलेज में थर्ड इयर के छात्र शुभम रॉय, रितेश दीक्षित, पीयुष ओझा और अंकुर जैन उन्हें सबके सामने कपड़े उतारने के लिए कहते हैं। वे जब ऐसा करने से मना करते हैं तो आरोपी छात्र उनसे मारपीट करते हैं। पीड़ित छात्रों ने न्याय की गुहार लगाइ है।
इस मामले में एलएन मेडिकल कॉलेज ने हेल्पलाइन को बताया है कि उन्हें शिकायत मिल चुकी है। उन्होंने गुरुवार को एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक भी आयोजित की थी। वे इस मामले की जल्द से जल्द जांच पूरी कर लेंगे। साथ ही जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।