एयरपोर्ट पर IPS का हंगामा, नहीं जा सके दिल्ली

इंदौर। दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने के लिए देर से एयरपोर्ट पहुंचे एएसपी आदित्य प्रताप सिंह को आखिरकार एयर इंडिया ने बोर्डिंग पास जारी नहीं किया। जिसके लिए एएसपी और एयरलाइंस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई। बाद में एएसपी को छोड़कर विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरी। उधर अधिकारियों के रवैए से नाराज एएसपी ने एयरपोर्ट प्रबंधन को लिखित शिकायत की।

एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक एयर इंडिया की एआई 635 मुंबई-इंदौर-दिल्ली से एएसपी सिंह समेत दो ओर यात्रियों को दिल्ली जाना था। बोर्डिंग के लिए सिंह सुबह 7.15 के बाद एयरपोर्ट पहुंचे। तब तक एयरलाइंस कंपनी ने पास जारी करना बंद कर दिया था। अधिकारियों के मुताबिक फ्लाइट के 45 मिनट पहले यात्रियों को बोर्डिंग करना जरूरी होता है।

बोर्डिंग पास के लिए एएसपी और अधिकारियों के बीच बहस भी हुई। मगर अधिकारियों ने सहयोग नहीं किया। सुबह 7.50 पर विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी, मगर उसमें एएसपी रवाना नहीं हो सके। एएसपी सिंह का कहना था कि जब एयरपोर्ट पहुंचा तभी अनाउसमेंट हो रहा था। एयरलाइंस अधिकारियों से निवेदन करने के बावजूद उन्होंने पास जारी नहीं किया। एयरपोर्ट मैनेजर विवेक अत्रे ने बताया कि एएसपी सिंह की लिखित शिकायत मिली है। मामले की जांच की जाएगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!