इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने मुंबई में पढ़ रहे मेडिकल के छात्र के खिलाफ तुकोगंज थाने में छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। दोनों मुरैना के रहने वाले हैं। मुरैना स्टेशन पर इनकी मुलाकात हुई थी। वाट्सएप और फेसबुक के जरिए दोनों में दोस्ती हुई। जब इंदौर में मिले तो शादी को लेकर दोनों लड़ पड़े।
मुंबई के ईएसआईसी कॉलेज में पढ़ रहे छात्र बाहोरनसिंह और छात्रा रविवार शाम एक शॉपिंग मॉल में मिले। यहां इनका जमकर विवाद हुआ। विवाद के चलते शॉपिंग मॉल में भीड़ लग गई। बाद में छात्रा तुकोगंज थाने पहुंची। छात्रा का कहना था कि सालभर पहले लड़के से उसकी बात मुरैना स्टेशन पर हुई थी। नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। फोन पर बातचीत शुरू हो गई। दोस्ती को वह प्यार समझ बैठा और शादी के लिए दबाव डालने लगा। मैंने शादी से इनकार किया तो जान से मारने की धमकी देने लगा। इधर छात्र का कहना है कि 25 दिन पहले ही फेसबुक पर हमारी दोस्ती हुई है। आज मैं इससे मिलने आया तो वह मुझ पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी। मैंने इनकार किया तो विवाद किया और पुलिस को शिकायत करने पहुंच गई।
