सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। केस की जांच के दौरान जिस 'सुनील साहब' के होटेल लीला में सुनंदा के कमरे में होने की बात कही गई, उनकी पहचान कर ली गई है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नौकर नारायण ने अपने बयान में पुलिस को किसी 'सुनील साहब' के होने के बात कही थी। पुलिस ने 'सुनील साहब' की पहचान सुनील ट्राकरू के तौर पर की है, जो सुनंदा के पारिवारिक मित्र हैं। पुलिस ने सुनील से पूछताछ किए जाने की भी बात कही है।
पुलिस का कहना है कि सुनील से पूछताछ के बाद एक बार फिर सुनंदा मर्डर केस का आईपीएल कनेक्शन सामने आया है। सुनंदा की मित्र नलिनी सिंह के बाद अब सुनील ने भी कहा है कि सुनंदा आईपीएल को लेकर बात कर रही थीं। सुनील ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि सुनंदा की मौत कैसे हुई।
दिल्ली पुलिस अब आईपीएल ऐंगल को ध्यान में रखकर सुनंदा केस की जांच आगे बढ़ा सकती है। पुलिस इस संबंध में अगले हफ्ते सुनंदा के पति और कांग्रेस सांसद शशि थरूर से भी बात कर सकती है। इसी बीच, सुनील से पुलिस सीआरपीसी 160 के तहत भी पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा सुनील और थरूर को आमने-सामने बैठाकर भी सवाल किए जा सकते हैं।