रांची। यहां लवजिहाद का एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रेमी ने प्रेमिका को विवाह से पहले वचन दिया था कि धर्म परिवर्तन नहीं कराएगा लेकिन शादी के बाद उसके साथ मारपीट की जाने लगी और तब भी नहीं मानी तो कंडकड़ाती ठंड भरी रात में हिन्दू बीवी को नंगा करके नहलाया और कूलर के सामने रातभर सोने के लिए मजबूर किया।
रांची की जया भंडारी ने गुरुवार को महिला थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर में उसने आरोप लगाया है कि रांची निवासी युवक वकार दानिश अनवर ने उसे झांसा देकर 16 अक्तूबर 2013 को प्रेम विवाह किया। रांची के रातू इलाके में एक मंदिर में संपन्न विवाह के समय वकार ने उससे धर्म परिवर्तन के लिए कभी भी दबाव न डालने का वादा किया और इसी कारण उसका विवाह हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में संपन्न हुआ।
एफआईआर में कहा गया है कि विवाह के बाद वकार कुछ महीने तक उसे इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए मनाता रहा। बाद में यह सिलसिला मारपीट और प्रताड़ना में बदल गया। विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा गया और प्रताड़ित किया गया। यहां तक कि जाड़े में उसे नंगा कर रात भर कूलर के सामने सोने को मजबूर किया गया। जया ने बताया कि उसका नाम बदलकर जोया रख दिया गया और मुंह खोलने पर घातक परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।