Hit & Run: स्कॉर्पियो ने आधा दर्जन वाहनों को उड़ाया, लायंस क्लब प्रेसीडेंट की मौत

भोपाल। दानापानी रेस्टोरेंट के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार स्कारपियो ने एक के एक बाद एक आधा दर्जन दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी। जोरदार टक्कर से बाइक सवार लायंस क्लब भोपाल मेन के प्रेसीडेंट की मौत हो गई। वह उन्हें करीब 20 फीट तक घसीटते ले गई। वे बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे थे। हादसे में एक युवती को भी गंभीर चोटें आई हैं। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग गया। गाड़ी बालाघाट आरटीओ में रजिस्टर्ड है।

शाहपुरा टीआई रेणु मुराब के मुताबिक ई-7, अरेरा कॉलोनी स्थित मकान नंबर एमआईजी, 748 निवासी 43 वर्षीय रजनीश पिता रमाकांत नागोरे लायंस क्लब भोपाल मेन के प्रेसीडेंट थे। वे मंगलवार को जरूरी बैंक पैसे निकालकर बाइक क्रमांक एमपी 04 एमएक्स 7080 से लौट रहे थे, तभी दोपहर करीब 2.30 बजे दानापानी रेस्टोरेंट के पास आकांक्षा एन्क्लेव के नजदीक स्कारपियो नंबर एमपी 50 एमए 0009 ने टक्कर मार दी। चालक अंधाधुंध रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। वह रजनीश को टक्कर मारने के बाद और तेजी से भागा। इस दौरान उसने रास्ते में शाहपुरा निवासी प्रीति शर्मा को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। इनके अलावा चार अन्य वाहनों को टक्कर मारती हुई स्कारपियो फरार हो गई। कुछ लोग रजनीश के पास पहुंचे। उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से बंसल अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रजनीश के पास से एक बैग मिला है, जिसमें 10 हजार रुपए, मां की बैंक पासबकु, 10 हजार रुपए का चेक व बहन का आधार कार्ड मिला है। उनके निधन की खबर से परिजनों का रो-रोकर बरा हाल था।

उधर, हादसे में जख्मी प्रीति ने बताया कि स्कारपियो की रफ्तार तेज थी। वह बाइक सवार को करीब 20 फीट तक घसीटते ले गई थी।

16 को मनाया था बर्थडे
रजनीश नागोरे पहले एमपी नगर में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान संचालित करते थे। कुछ समय से वे लायंस क्लब की गतिविधियों में ज्यादा सक्रिय थे। 16 जनवरी को ही उन्होंने अपना जन्म दिन मनाया था।

बालाघाट में रजिस्ट्रर्ड है स्कारपियो
टक्कर मारने वाली गाड़ी करमचंद नागदेव वार्ड 29 स्टेशन रोड बालाघाट के नाम आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत है। कई लोगों को टक्कर मारने के बाद स्कारपियो गायब हो गई। उसे कौन चला रहा था? यह अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन कर रही है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !