भोपाल। विदेशों में बसे मध्यप्रदेशवासियों को एकमंच पर लाने के लिए शिवराज सरकार द्वारा तैयार की गई वेबसाइट friendsofmp.com का आॅनलाइन केंपेन शुरू हो गया है। अब तक सरकारी फाइलों में उन्हें तलाशा जा रहा था।
मप्र में निवेशकों को आकर्षित करने एवं मध्यप्रदेश मूल के विदेशियों में घर के प्रति गौरव का भाव जगाने के लिए friendsofmp.com की शुरूआत की गई है। इस वेबसाइट से शिवराज सरकार के कई हेतु सिद्ध हो पाएंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार के पास वो डाटा उपलब्ध हो जाएगा जिसके माध्यम से सरकार विदेशों में बसे मध्यप्रदेश के नागरिकों से तत्काल संपर्क कर सकेगी।
