पन्ना। मध्यप्रदेश पन्ना जिले में शिक्षा विभाग के रिश्वतखोर डीईओ महेंद्र दुबे दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। सागर लोकायुक्त की टीम ने डीईओ को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। शुक्रवार को हुई कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा रहा।
बताया जा रहा है कि फरियादी ने डीईओ की रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी, जिस पर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त की टीम ने डीईओं को पैसे दिए और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।