![]() |
File Photo |
राजेश जयंत/उदयगढ़। हरियाणा की खाप पंचायतों के जैसी पंचायतें मध्यप्रदेश में भी लगतीं हैं और यहां भी बिल्कुल वैसे ही पाश्विक फैसले होते हैं जैसे कि हरियाणा में सुनाई देते हैं, फर्क बस इतना है कि हरियाणा दिल्ली का पड़ौसी प्रदेश है इसलिए मीडिया में मामले तेजी से छा जाते हैं, जबकि मध्यप्रदेश में मीडिया सरकारी सुविधाओं से पोषित होती है अत: ऐसे मामलों को तूल नहीं मिल पाता।
मामला उदयगढ़ पुलिस थाने के ग्राम बयडा का है। यहां बुधवार को तीन बच्चों की मां संग ग्राम के ही एक कुंवारे युवक के प्रेम प्रसंग के मामले में बैठाई गई पंचायत में कतिपय दबंगो ने दरिंदगी की हद पार कर दी।
सजा के नाम पर दबंगो ने महिला एवं युवक को जूतों से बुरी तरह से मारपीट करते हुए उन्हे अर्धनग्न कर उनका मुण्डन कर दिया। युवक से महिला का स्तनपान करवाकर बुलवाया गया कि आज से महिला उसकी मां समान है। पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर गांव में ही कुछ दूरी तक उनका जुलुस भी निकाला गया। इतना सब करने के बाद दबंगो ने महिला और युवक को धमकाया भी कि वे पुलिस के पास गए तो वे उन्हे जान से मार देंगे।
![]() |
पंचायत की सजा का शिकार प्रेमी युवक से चर्चा करते SDOP |
जानकारी के अनुसार महिला कुछ दिन पहले अचानक घर छोडकर कहीं चली गई थी। तलाश किया तो पता लगा कि गांव का ही कमलेश नामक युवक भी लापता है। परिजनों ने खोजबीन की और वे गुजरात से महिला ओर युवक को पकड कर गांव ले आए। यहां न्याय के लिए बैठी भील पंचायत ने सजा के तौर पर फरमान सुनाया कि प्रेमी जोडे का मुण्डन कर उन्हे मां-बेटे के बंधन में बांध दिया जाए। ग्राम के चौकीदार ने महिला के और तडवी ने कमलेश के बाल काटे। महिला का लुगडा (साडी) और ब्लाउज भी खिंच दिए और कमलेश से स्तनपान करवाया गया।
![]() |
पीड़ित प्रेमिका कटे हुए बाल दिखाते हुए |
गुरुवार को महिला ने उदयगढ़ पुलिस थाने में आकर आपबिती सुनाई, जिसके बाद यहां 10 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। शुक्रवार को जोबट एसडीओपी आनन्दसिंह वास्कले, टीआई जीसी पटेल घटना ग्राम स्थल पंहुचे, आरोपियों के घर दबिष दी और प्रताना के षिकार महिला व युवक से बातचीत की।
उदयगढ़ थाना प्रभारी जीसी पटेल ने बताया कि फरियादी प्रताडित महिला की षिकायत पर उदयगढ़ पुलिस थाने में ग्राम के तडवी ठाकरिया, केकडीया रुपसिंह, और उनके 8 सहयोगी के विरुद्ध भादवी की धारा 294, 323, 506, 120बी, 354ख, और 147 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पकडे गए आरोपी
नरसिंह पिता बदिया चोकीदार, राकेष पिता मंगतु, गुड्उु पिता कुंवरसिंह, गजरिया पिता रुपसिंह, केकडिया पिता रुपसिंह
अन्य आरोपी- ठाकरिया पिता सुकलिया तडवी,, सुरतिया पिता केकडिया, इ्रडा पिता कीसन, प्यारीबाई पति मानसिंह और रेखा पति गजरिया
‘‘पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है, 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और शेष भी शीघ्र ही पकड लिए जाएंगे।’’
अखिलेष झा
एसपी-आलीराजपुर
‘‘महिला के साथ ज्यादती हुई है, उसे न्याय दिलाया जाएगा।’’
आनन्दसिंह वास्कले
एसडीओपी जोबट