बालाघाट। बालाघाट जिले के तहसील मुख्यालय वारासिवनी में वारा ग्राम में स्थित शासकीय गोदाम में नागरिक आपूर्ति निगम के लिये संग्रहित कर रखे गये चावल के स्टाक की जिला प्रशासन के जांच दल द्वारा आकस्मिक जांच की गई तथा चांवल के नमूने जांच के लिये एकत्रित किये गये।
कलेक्टर व्ही किरण गोपाल के निर्देश पर भेजे गये जांच दल मे खादय एवं आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक अशोक राय, वारासिवनी के अनुविभागीय अधिकारी कामेश्वर चौबे एवं तहसीलदार श्रीमति इंगले शामिल थे।
पिछले लम्बे अरसे से इस आशय की शिकायत जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही थी की कस्टम मिलिंग के आड़ में राईस मिलर्स द्वारा गुणवत्ताहीन अमानक स्तर का घटिया चावल आपूर्ति निगम को प्रदाय किया जा रहा है। आगंनबाडीयों के माध्यम से वितरित किये जाने वाले चावल के संबंध में भी अमानक स्तर के चांवल प्रदाय करने की शिकायत जिला प्रशासन को प्राप्त हुई थी इस परिपेक्ष्य में यह जांच की गई।
नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक अशोक राय ने अवगत कराया की इस तरह की निरंतर जांच कर कस्टम मिलिंग के माध्यम से अमानक स्तर का चावल प्रदाय किये जाने पर कडाई की जायेगी और अमानक पाये जाने पर राईस मिलर्स के लाट निरस्त कर दिये जायेगे।
यह उल्लेखनीय है कि पिछले 3 माह के अंदर इस तरह अमानक स्तर का चावल खरीद कर नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा प्रदेश के सिहोर जिले सहित अन्य स्थानों पर रेलवे रैंक से भेजा जा चुका है वहां भी घटिया चांवल की गुणवत्ता पर सवाल उठाये गये है।