मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव बड़ौदा में झूठी शान के लिए हत्या (ऑनर किलिंग) का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने दूसरे संप्रदाय के अपने प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी 19 साल की अपनी बेटी की हत्या कर उसे दफना दिया.
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने लड़की की लाश को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पिता समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मृतक लड़की का नाम रुखसार बताया गया है. जानकारी के मुताबिक, करीब 3 साल से रुखसार का अपने ही गांव के एक दलित लड़के से प्रेम संबंध था. उसके परिवार वालों ने हिदायत दी कि वह ऐसा न करे, लेकिन उस पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ा. वह अपने प्रेमी से चोरी छिपे मिलती रही. कुछ दिन पहले ही दोनों ने शादी करने का पक्का मन बना लिया.
यह बात जब रुखसाना के परिवार वालों को मिली तो उन्होंने पहले उसे समझाया. पर जब उस पर कोई असर नहीं हुआ तो बुधवार की देर रात उसकी घर में गला घोंट कर हत्या कर दी गई और तड़के शव को दफना दिया गया.
घटना की जानकारी कहीं से गांव के चौकीदार को मिली तो उसने यह खबर पुलिस को दी. पुलिस ने रुखसार के पिता हसन, चाचा अय्यूब और दो अन्य रिश्तेदारों नसीम व सत्तार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पिता हसन और सत्तार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य दोनों फरार हो गए हैं.