झाबुआ। रतलाम जिले के भाजपा के पूर्णकालिक एवं झाबुआ नगरपालिका के एल्डरमेन रमेशचन्द्र शर्मा प्रदेश भाजपा महामंत्री अरविंद मेनन ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव मे पार्टी के प्रचार प्रसार के लिये दिल्ली पहुंचने के निर्देश के पालन में दिल्ली के लिये रवाना हो गये। रमेश शर्मा आरएसएस के पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में भी अपनी सेवायें दे चुके है तथा वर्तमान में उन्हे भाजपा के पूर्णकालिक के रूप में रतलाम जिले का प्रभार सौपा हुआ है।
एक कार्यकर्ता एवं 6 सहायिकाओं की सेवा समाप्त
झाबुआ। संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा भोपाल के आदेशनुसार आंगनवाडी/मिनी कार्यकर्ताओं सहायिका को आयु के संबंध में 7 दिवस में मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश परियोजना अधिकारी राणापुर द्वारा दिये गये थे।
जिसके आधार पर 60 वर्ष आयु पूर्ण करने वाली 3 सहायिका द्वारा मेडिकल बोर्ड का आयु संबंधी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। इस आधार पर परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राणापुर द्वारा एक आंगनवाडी कार्यकत्र्ता एवं 6 सहायिकाओ की सेवा समाप्त की गई है। उक्त आदेश में श्रीमती संतुबाई आंगनवाडी सहायिका ग्राम समोई बरखेडा फलिया, श्रीमती जेमती बाई आंगनवाडी सहायिका समोई बोहरा फलिया, श्रीमती मंगीबाई ग्राम परतली मोरी फलिया, श्रीमती सेंगाबाई ग्राम बाल्दीमाल, श्रीमती रतनीबाई ग्राम बन भण्डारी फलिया एवं श्रीमती झेतरीबाई ग्राम मातासुला बडा मावजी फलिया एवं श्रीमती गल्लुबाई मिनी कार्यकत्र्ता ग्राम बुचाडुगंरी निचवास फलिया की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।