DBTL के ग्राहकों को मंहगी पड़ेगी रसोई गैस

भोपाल। रसोईगैस उपभोक्ताओं डीबीटीएल की तरफ खींचने के लिए तेल कंपनियों ने एक नया गणित पेश किया है। कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेण्डर पर 65.50 रुपए कम कर दिए हैं एवं जताया जा रहा है कि गैस के दाम कम हो गए जबकि असलियत यह है कि डीबीटीएल लिंक्ड ग्राहकों को रसोई गैस 480.50 में मिलेगी जबकि जो ग्राहक लिंक नहीं हुए हैं उन्हें 457 रुपए में सिलेण्डर मिलेगा। इतना ही नहीं नान लिंक्ड ग्राहकों पर टैक्स उनकी देय राशि 457 रुपए पर लगेगा जबकि लिंक्ड ग्राहकों को 777.50 पर टैक्स अदा करना होगा। 

तेल कंपनियों ने रसोई गैस का सिलेंडर 63.50 रु. सस्ता कर दिया है। इस कटौती के बाद नए साल से शुरू हो रही डायरेक्ट कैश बेनीफिट स्कीम (डीबीटीएल) से जुड़े भोपाल के 1.87 लाख ग्राहकों को सिलेंडर 841 की जगह 777.50 रुपए का पड़ेगा। बैंक खाते में 297.50 रुपए की कैश सब्सिडी आएगी। यानी यह सिलेंडर 480.50 रुपए का आएगा। 

डीबीटीएल से नहीं जुड़ने वाले 2.68 लाख ग्राहकों को यह सिलेंडर अगले तीन माह तक 457 रु. का ही पड़ेगा क्योंकि तेल कंपनियों ने रियायती सिलेंडर के दाम नहीं घटाए हैं। यानी दामों में आज आई कमी के बाद भी राज्य सरकार के 7.10% टैक्स के कारण डीबीटीएल से जुड़े ग्राहकों को रियायती गैस सिलेंडर 23 रु. महंगा पड़ेगा क्योंकि उन्हें 777.50 रु. के सिलेंडर पर 55 रुपए का टैक्स देना होगा। यह टैक्स 457 रुपए के रियायती गैस सिलेंडर पर केवल 32 रु. ही होता है। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!