BRC सस्पेंड, 4 शिक्षकों को नोटिस

मुरैना। कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने मंगलवार को जींगनी, काजीबसई, माता बसैया सहित अन्य क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में इन गांवों के स्कूलों से शिक्षक लापता मिले और काजी बसई में स्कूल बंद मिला। इस पर कलेक्टर ने मुरैना बीआरसी राजेन्द्र सिकरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही चार शिक्षकों के 15-15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र भ्रमण न करने पर उन्होंने तहसीलदार काजल दीक्षित को भी नोटिस जारी किया।

कलेक्टर ने जींगनी स्कूल का निरीक्षण किया। यहां पर शिक्षक शत्रुघ्न व मनीष शर्मा अनुपस्थित मिले। साथ ही सुरजनपुर में शिक्षक सरनाम सिंह नरवरिया व काजीबसई के शिक्षक संजय भारद्वाज का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके अलावा काजी बसई के प्राथमिक विद्यालय के बंद पाए जाने पर शिक्षक राकेश कुमार शर्मा, मावि कोतवाल में बच्चे न मिलने पर शिक्षक रामबाबू को व बसैया में बच्चे न मिलने पर शिक्षक विशंभर दयाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह नगरा की आंनगबाड़ी केन्द्र बंद पाए जाने पर कार्यकर्ता को पद से प्रथक करने के निर्देश जारी किए।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!