ग्वालियर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा की पेड न्यूज मामले में 2 फरवरी को चुनाव आयोग के सामने नई दिल्ली में पेशी है। आयोग ने इस मामले में शिकायतकर्ता राजेंद्र भारती को भी बुलाया है। आयोग इस दौरान दोनों के बयान का क्रॉस एक्जामिन (प्रति परीक्षण) करना है।
पूर्व विधायक भारती के अनुसार सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी व हाईकोर्ट की युगल पीठ से पिटीशन खारिज होने के बाद चुनाव आयोग ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने 2 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे दोनों को उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
इसलिए बढ़ी चिंता
नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव आयोग की कार्रवाई से बचने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उन्हें वहां से राहत नहीं मिल सकी।
मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ की युगल पीठ नरोत्तम मिश्रा की पिटीशन को खारिज कर चुकी है और सिंगल बैंच को केस रिमांड कर दिया है।