पढ़िए सीएम के सामने क्यों किया BJP नेत्री के बेटे ने आत्मदाह

जबलपुर। नगर निगम चुनाव के लिए रोड शो करने मिलौनीगंज चौराहे पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने भाजपा मंडल अध्यक्ष कविता साहू के बेटे प्रतीक ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। सीएम के रथ से चंद मीटर की दूरी पर आग लगाकर दौड़ते युवक को देख वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन लोगों ने उसकी जैकेट खींची और इनर फाड़ दिया।

पुलिस ने तुरंत उसे एमएच अस्पताल पहुंचाया। आग से प्रतीक का सीना और चेहरा झुलस गया है। अस्पताल में उसने पनागर के भाजपा विधायक इंदू तिवारी के भतीजों पर अपनी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। उसके मुताबिक वह सीएम से मिलने आया था लेकिन उन तक पहुंच न पाने की वजह से यह कदम उठाया। देर रात पुलिस ने युवक के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस चुप्पी साधे बैठी थी, मेरे पास कोई चारा नहीं था
विधायक सुशील तिवारी इंदू के भतीजे व पिंकी तिवारी के बेटे चिंकी तिवारी की गुंडागर्दी से तंग आ चुका हूं। लगभग दो साल से एसपी, कलेक्टर और आईजी तक को शिकायतें दे चुका हूं लेकिन चिंकी और उसके परिवार के रसूख के सामने पुलिस चुप्पी साधे बैठी है। बुधवार को भी मेरे घर 10-12 लोगों को भेजकर धमकी दी गई। इसी वजह से मुख्यमंत्री से शिकायत करना चाहता था लेकिन उनसे मिलने नहीं दिया गया। मेरे पास आग लगाने के सिवाय कोई चारा नहीं था।

पंचशील टॉकीज का है विवाद
प्रतीक के पिता महेश साहू ने बताया कि कोतवाली स्थित पुरानी पंचशील टॉकीज उनकी पैतृक सम्पत्ति है। इसके बंटवारे को लेकर उनका बड़े भाई द्वारका साहू से कई वर्षों से विवाद चल रहा है। लेकिन वर्ष 2009 में विधायक इंदू तिवारी के भाई स्व. पिंकी तिवारी के बेटे चिंकी ने द्वारका के साथ मिलकर फर्जी रजिस्ट्री करा ली थी। मामले में हमने कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर स्टे मिला है लेकिन चिंकी तिवारी और उसके गुर्गे एक साल से लगातार उन्हें धमकियां दे रहे थे।

हम और हमारा परिवार प्रॉपर्टी का कोई धंधा नहीं करता। जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो असत्य हैं। आरोप लगाने वालों के पास कोई साक्ष्य या दस्तावेज हों तो हमारे सामने लाएं।
सुशील तिवारी इंदू, विधायक पनागर

एक युवक ने खुद पर आग लगाई थी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती करा दिया गया है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
हरिनारायणाचारी मिश्र, एसपी


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!