रियाद। सऊदी के एक ब्लॉगर को इस्लाम के खिलाफ लिखना काफी महंगा पड़ गया. इस्लाम का अपमान करने के आरोप में इसे 10 साल की जेल और 1000 कोड़े की सजा सुनाई गई है. ब्लॉगर रैफ बदावी को एक ऑनलाइन फोरम पर इस्लाम का अपमान करने के मामले में सजा सुनाई गई है. इस ब्लॉगर को जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर सबके सामने कोड़े लगाए जाएंगे.
इस मामले की सुनवाई कर रहे जिद्दाह क्रिमिनल कोर्ट ने रैफ को जेल के अलावा करीब 16 लाख का जुर्माना भी लगाया है. रैफ को 50 कोड़े हर हफ्ते की दर से 20 हफ्तों तक कोड़े मारे जाएंगे. वहीं रैफ को मिले इस सजा से अमेरिका ने अपनी चिंता जाहिर की है. अमेरिकी राज्य विभाग के प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि ये रैफ की अभिव्यक्ति और धर्म की आजादी के लिए अपने अधिकारों का हनन है.
अमेरिकी सरकार ने सऊदी को रैफ की इस क्रूर सजा को रद्द करने और इस मामले में दोबारा विचार करने की बात की है. रैफ को मिली इस सजा के बाद उनकी पत्नी और बच्चे देश छोड़कर कनाडा चले गए हैं. उन्हें इस बात का डर था कि पति को सजा मिलने के बाद कहीं कट्टरपंथी उन्हें भी अपना निशाना न बना लें. उन्होंने अपनी सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया.