झाबुआ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दरम्यिान शासन के स्पष्ट निर्देश है कि महिलाओं को दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में ड्युटी नही लगाई जायें। वहीं विकलांग शासकीय कर्मचारियों को भी चुनावी ड्युटियों से मुक्त रखा जायें परंतु झाबुआ जिले के पेटलावद विकासखंड के दल क्रमांक 209 में मतदान अधिकारी क्रमांक 02 में दीता गरवाल सहायक शिक्षक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला जिसका एक हाथ कटा हुआ है तथा इसे दल के दूसरे सदस्य तो मतदान अधिकारी क्रमांक 04 सुनील डामोर संविदा शिक्षक हाईस्कूल चैनपुरा में पदस्थ है जो कि दोनों हाथ पैर से विकलांग है कि ड्युटी पंचायत चुनाव में लगा दी गई है। उक्त दोनों विकलांग शिक्षकों ने जिला प्रशासन एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर से अपनी ड्युटी निरस्त करने की गुहार लगाई है जो अब तक निरस्त नही हुए।
पंचायत चुनाव: झाबुआ में विकलांग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई
January 09, 2015
Tags