भोपाल। मध्यप्रदेश के ट्रेड युनियन आंदोलन का नेतृत्व करने वाले एवं कर्मचारियों के हितों के संरक्षण और संघर्ष करने वाले कर्मचारी नेताओं और कर्मचारी संगठनों को, दिये जाना वाला, प्रतिष्ठित ट्रेड युनियन सम्मान, श्री सत्यनाराण जी तिवारी की स्मृति सम्मान म.प्र. के विभिन्न विभागों एवं उनकी परियोजनाओं में कार्यरत ढाई लाख संविदा कर्मचारियों के हितों के संरक्षण के लिए आवाज उठाने वाले तथा उनके हितों के लिए सत्त संघर्ष करने वाले संगठन म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ को कर्मचारी भवन में कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार श्री शिव चौबे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आयुक्त आबकारी राकेश श्रीवास्तव (आई.ए.एस.) के द्वारा दिया गया।
यह सम्मान म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर सहित् पदाधिकारियों के द्वारा ग्रहण किया गया । यह राज्य स्तरीय सम्मान म.प्र. संविदा कर्मचारी महासंघ द्वारा सत्त पांच वर्षो में संविदा कर्मचारियों के हितों कों संरक्षित करने तथा उनकी आवाज उठाने के लिए दिया गया।
संविदा कर्मचारी महासंघ को प्रसिद्व टेªड युनियन नेता श्री सत्यनारायण तिवारी स्मृति में दिये जाने वाले प्रतिष्ठित सम्मान को मिलने पर सभी कर्मचारी संगठनों एवं समस्त संविदा कर्मचारियों ने बधाई तथा शुभकामनाएं दी हैं । सत्यनारायण तिवारी सम्मान प्राप्त होने पर संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने समस्त समाचार / पत्रों एवं ईलैक्ट्रनिक समाचार चैनलों एवं समस्त पत्रकार बंधुओं का आभार माना है जिनकी वजह से आज यह सम्मान प्राप्त हो रहा है ।