भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर भोपाल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने की। बैठक में वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुन्दरलाल पटवा पटवा, श्री कैलाश जोशी, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन, वरिष्ठ नेता श्री विक्रम वर्मा, सांसद डा. सत्यनारायण जटिया, वरिष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे, श्री रामकृष्ण कुसमरिया एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चैहान ने बताया कि चुनाव समिति ने संभागीय चयन समिति द्वारा अनुशंषित पेनल के प्रत्याशियों के नामों पर विस्तार से विचार करनें के पश्चात् भोपाल, इंदौर और जबलपुर नगरनिगम के महापौर प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया।
भोपाल से श्री आलोक शर्मा,
इंदौर से श्रीमती मालिनी गौड़ एवं
जबलपुर नगरनिगम परिषद के महापौर पद के चुनाव के लिए श्रीमति स्वाति गोडबोले पार्टी प्रत्याशी होंगी।