श्योपुर। विजयपुर एसडीओपी केएम गोस्वामी की बोलेरो ने सड़क किनारे चल रही एक आदिवासी महिला को टक्कर मार दी। टक्टर इतनी जबरदस्त थी कि महिला से भिड़ंत के बाद गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उधर महिला की मौत हो गई है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज से हाथ खड़े कर दिए थे, उसके बाद गंभीर हालत में महिला को ग्वालियर के लिए रेफर किया गया था।
शुक्रवार को दोपहर जिला मुख्यालय पर पुलिस की क्राइम मीटिंग रखी। एसपी जेएस कुशवाह की अगुआई में होने वाली इस क्राइम मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए विजयपुर एसडीओपी केएम गोस्वामी भी आ रहे थे। श्योपुर से करीब 12 किमी दूर काली तलाई के पास एसडीओपी की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे चल रही उम्मेदी (50) पत्नी प्रेम आदिवासी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि पहले महिला बोनट से टकराई इसके बाद पहिए के नीचे आगई।
महिला को पहले जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने इलाज से इंकार कर प्राथमिक इलाज के बाद महिला को ग्वालियर रेफर कर दिया, रास्ते में महिला की मौत हो गई। देहात पुलिस ने इस मामले में विजयपुर एसडीओपी के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
