भोपाल। 'मम्मी-पापा मेरी जिंदगी बोझ बन चुकी है। मैं उसका बोझ नहीं झेल सकता, इसलिए खुदकुशी कर रहा हूं। मुझे माफ कर देना।' पीएससी की तैयारी कर रहे युवक ने आत्महत्या करने से पहले लिखे सुसाइड नोट में यह बात लिखी है। युवक ने जहर खाकर जान दी। मृतक तीन भाइयों में छोटा था।
पिपलानी पुलिस के अनुसार मकान नंबर 56 ए-सेक्टर इंद्रपुरी निवासी 38 वर्षीय प्रणय पिता गोविंद बेलिया बीटेक करने के बाद पब्लिक सर्विस कमीशन (पीएससी) की तैयारी कर रहा था। उसने प्री-एग्जाम पास कर लिया था लेकिन वह कुछ दिनों से डिप्रेशन का शिकार हो गया। उसने बुधवार देर शाम जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक के पिता भेल से रिटायर्ड हो चुके है। उसका बड़ा भाई डॉक्टर है। प्रणय खुद के मकान में रहता था। उसका तीन मंजिला मकान हैं, जिसमें 9 किराएदार रहते हैं। मृतक के पिता गोविंद बेलिया ने बताया कि प्रणय पीएससी का प्री-एग्जाम पास कर चुका था। वह तीन दिन से अपने कमरे में लगातार पढ़ाई कर रहा था। इस कारण घर के लोग समझ नहीं पाए कि वह परेशान है। प्रणय कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था। परिजन समझते रहे कि ऐसा लगातार पढ़ाई के कारण हो सकता है।
प्रणय ने पांच लाइन का इंग्लिश में सुसाइड नोट लिखा। जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। साथ ही मम्मी पापा से खुद की मौत के लिए माफी मांगी। उसके कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट के अलावा दो पैकेट जहर के जब्त किए हैं। जबकि दो पैकेट फटे मिले। जिससे लगता है कि उसने दो पैकेट जहर खाया था। पुलिस ने बुधवार देर शाम मर्ग दर्ज कर लिया। घटना की जांच की जा रही है।
पंजाबी बाग में स्कूली छात्र ने लगाई फांसी
एक स्कूली छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। मृतक के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका। वह भाई-भाभी के साथ रहता था। अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार मकान नंबर डी-130, पंजाबी बाग निवासी 18 वर्षीय शिवम पिता स्व. रमन भल्ला निजी स्कूल में पढ़ता था। वह 12वीं कक्षा का छात्र था। उसने बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे घर में फांसी लगा ली। घटना के समय भाई और भाभी घूमने गए थे। वे लौटे तो देखा कि शिवम घर के पिछले हिस्से में फंदे पर लटका हुआ है। उसे तुरंत फंदे से उतार कर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छात्र ने सुसाइड नोट नहीं लिखा। इस कारण आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। मृतक के भाई ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उन्हें जरा भी अंदेशा नहीं था कि शिवम ऐसा कदम उठा लेगा। वरना वे उसे अकेला नहीं छोड़ते। पुलिस मर्ग दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।