भोपाल। 'निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिनियम 2009 (आरटीई)' के तहत प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले 10 जनवरी तक होंगे। दाखिले के लिए महज 8 दिन शेष हैं। फिर भी एडमिशन आवेदनों की संख्या नहीं बढ़ रही है।
ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग का तय लक्ष्य पूरा होना भी संभव नहीं लग रहा है। विभाग ने प्रदेश के सभी अनुदान या सरकारी मदद प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में 1.70 लाख गरीब एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के एडमिशन का लक्ष्य तय किया है, लेकिन शुरू के 12 दिनों में प्रदेशभर में एडमिशन के लिए 20 हजार आवेदन भी नहीं आए हैं। जिससे लक्ष्य पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में विभाग एडमिशन की तारीख बढ़ा भी सकता है। अभी कार्यक्रम के अनुसार 10 जनवरी तक एडमिशन के आवेदन लिए जाएंगे और 15 से 17 जनवरी तक स्कूलों में लॉटरी से एडमिशन कराए जाएंगे।