पंचायत चुनाव: हाई क्वालिफाइड केंडीडेट भी मैदान में

भिण्ड। उच्च शिक्षित और अच्छे करियर वाले युवाओं में राजनीति के प्रति किस तरह आकर्षण बढ़ रहा है, यह जिले में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनावों में देखने को मिल रहा है। जिला, जनपद पंचायत का सदस्य और गांवों का सरपंच बनने के लिए साधारण स्नातक, स्नातकोत्तर और विधि स्नातक तो तमाम युवा हैं ही, इंजीनियर, फार्मेसी और एमबीए जैसी तकनीकी डिग्रियों वाले युवा भी उम्मीदवारी कर रहे हैं।

जिला पंचायत के अटेर क्षेत्र के सुरपुरा वार्ड से उम्मीदवारी कर रहे 38 वर्षीय फार्मेसी के परास्नातक तथा केमीकल सेल्स और मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री रखने वाले विवेक कटारे भी ऐसे ही युवा हैं, जो गांवों की राजनीति में अपनी रुचि के चलते पांच लाख रुपए की सालाना पगार वाली प्रोफेसरी की नौकरी छोड़ आए हैं। विवेक मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के भतीजे हैं।

1977 में अटेर के मनेपुरा (सुरपुरा) गांव में जन्मे विवेक 18 साल की आयु से पढ़ाई और जॉब के सिलसिले में महानगरों में रहे हैं। 2012 से भोपाल के विवेकानंद कॉलेज ऑफफार्मेसी में हैडऑफ दी डिपार्टमेन्ट के रूप में छात्रों को पढ़ाने का काम कर रहे थे। तीन माह पहले उन्होंने प्रोफेसरी छोड़ दी और अब अपने गृह गांव से जिपं सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं।

जनप्रतिनिधि को युवा और पढ़ा लिखा होना चाहिए
विवेक कहते हैं, जन प्रतिनिधि को युवा और पढ़ा लिखा होना चाहिए है। सरपंच गांव का मुख्यमंत्री होता है वह चाहे तो गांव की काया पलट सकता है। ऐसा उच्च शिक्षित युवाओं ने राजस्थान पंजाब आदि राज्यों में प्रमाणित किया है। आईआईटी, विदेश की मंहगी नौकरियां छोड़कर आए युवाओं ने गांव का सरंपच बनकर उनकी हुलिया बदल दी है। अगर वे ऐसा कर सकते हैं, तो मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकता।

इसी सोच से मैं राजनीति में आया हूं। कटारे के अनुसार, भिण्ड जिले का अटेर क्षेत्र जिले में सबसे पिछड़ा है। यहां से अब तक जिन लोगो ने भी नेतागिरी की है उन्होंने पूरी ईमानदारी से काम नहीं किया। आज भी अटेर क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं जहां आजादी के 65 साल बाद भी पहुंच मार्ग नहीं हैं, बिजली नहीं है। लोग नदी का पानी पीने को मजबूर हैं। हमारी प्राथमिकता लोगों को स्वच्छ पीने का पानी, हर गांव की मैन रोड से कनेक्टिविटी, पक्की सड़कें तथा लाइट उपलब्ध कराने की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!