इंदौर। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को बीमा एजेंटों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। एजेंटों ने तय किया है कि वे 31 मार्च तक कार्यालय में पट्टी बांधकर काम करेंगे।
लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के इंदौर सर्कल के अध्यक्ष दिनेश देशलहा और सचिव भक्तिराम शर्मा ने बताया कि प्रबंधन एजेंटों को दरकिनार कर रहा है। उनकी सेवाओं के मुताबिक उन्हें लाभ नहीं दिया जा रहा है। जिसे लेकर इंदौर डिवीजन की 32 शाखाओं में प्रदर्शन किया जा रहा है। 31 मार्च तक मांगों का निराकरण नहीं होता है, तो संगठन दिल्ली में विरोध जताया जाएगा।