अब मिस्ड कॉल से जानिए बैंक अकाउंट बैलेंस

भोपाल. बैंक खाते में बैलेंस चैक करना है। रुकिए बैंक या एटीएम जाने की भी जरूरत नहीं और न लैपटॉप खोलकर इंटरनेट बैंकिंग की। एक मिस्ड कॉल करें और अगले ही सेकंड खाते का बैलेंस मोबाइल पर आ जाएगा। जी हां यह सुविधा भारतीय स्टेट बैंक ने हाल ही में क्विक फेसिलिटी नाम से शुरू की है। इसके लिए उपभोक्ताओं को अपने खाते से अटैच मोबाइल से मिस्ड कॉल करना होगा।

इसी तरह एक और सुविधा टेली बैंकिंग शुरू की है जो उपभोक्ताओं को बैंक के चक्कर लगाने की परेशानी से मुक्त करेगी। क्विक फेसिलिटी सर्विस तो शुरू हो गई है, लेकिन टेली बैंकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। हालांकि आईडी एवं पासवर्ड की किट बैंक के पास पहुंच चुकी है। जल्दी उपभोक्ताओं को ये किट देकर उन्हें इस सुविधा के लिए रजिस्टर्ड कर लिया जाएगा।

ऐसे जानें बैलेंस
बैंक अधिकारियों के मुताबिक अपने खाते के बैलेंस की जानकारी के लिए सबसे पहले जो मोबाइल नंबर आपके खाते से अटैच है उस नंबर से आरईजी लिखकर स्पेस लगाए इसके बाद अकाउंट नंबर लिखें। इसे 9223488888 पर एसएमएस करें। कुछ सेकंड बाद मोबाइल पर एक सक्सेसफुली रजिस्टर्ड फॉर क्विक फेसिलिटी का एसएमएस आएगा। इसके बाद आपको जब भी खाते का बैलेंस जानना हो 09223766666 पर मिस्ड कॉल करना होगा। कुछ ही सेकेंड बाद आपके मोबाइल पर आपके खाते की जानकारी आ जाएगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!