आधीरात को अस्पताल जा धमके शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों भोपाल में छापामारी कर रहे हैं। कुछ रोज पहले रेनबसेरों का हाल जानने निकल पड़े थे, कल आधी रात को जेपी अस्पताल जा पहुंचे। मजेदार बात तो यह है कि सीएम के पहुंचने के बावजूद इमरजेंसी डॉक्टर कुछ समझ नहीं पाए और अपनी में लगे रहे।

इस छापामारी में सीएम शिवराज सिंह के साथ साधना सिंह भी थीं। मुख्यमंत्री ने डॉ. उपाध्याय के साथ मेटरनिटी वार्ड, जनरल मेडिसिन और शिशु रोग विभाग का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मरीजों से उन्हें दिए जा रहे इलाज के बारे में पूछताछ भी की। सीएम बुधवार रात अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने भदभदा रोड स्थित एससी, एसटी के पोस्ट मेट्रिक छात्रावास का निरीक्षण कर, वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

लिफ्ट नहीं सीढ़ियों से गए
मेटरनिटी वार्ड के बाद शिशु रोग विभाग के निरीक्षण के लिए अस्पताल अधीक्षक डॉ. वीणा सिन्हा ने मुख्यमंत्री चौहान से लिफ्ट से चलने का प्रस्ताव दिया, जिसे उन्होंने सीढिय़ों से चलेंगे, कहकर खारिज कर दिया।

साथ ही अस्पताल की सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट की जगह शिशु रोग विभाग के जनरल वार्ड का निरीक्षण कराने कहा। इस पर डॉ. सिन्हा ने मुख्यमंत्री को शिशु रोग विभाग के जनरल वार्ड दिखाया। इस वार्ड में मुख्यमंत्री महज 2 मिनट ही रुके।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!