भोपाल। नगरीय निकाय चुनावों में पस्त पड़ी कांग्रेस को सिंधिया की खासी जरूरत है परंतु सिंधिया यहां ताकत झोंकेंगे या नहीं अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, अलबत्ता यह जरूर स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली का दिल जीतने के अभियान में सिंधिया पूरी ताकत से जुट जाएंगे।
मप्र कांग्रेस कमेटी लगातार सिंधिया को केवल स्टार प्रचारक के रूप में उपयोग करने की रणनीति पर काम कर रही है जबकि सिंधिया इसके लिए अब तैयार नहीं हैं। वो चाहते हैं कि मप्र कांग्रेस के संदर्भ में होने वाले फैसलों में भी सिंधिया का सम्मान बरकरार रहे। इसी नौंकझोंक के चलते निगम चुनाव में सिंधिया ने अपना कार्यक्रम अभी तक घोषित नहीं किया है। जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान गली गली नुक्क्ड़ सभाएं ले रहे हैं।
मप्र कांग्रेस कमेटी बेहतर जानती है कि भोपाल की सड़कों पर शिवराज का मुकाबला केवल सिंधिया ही कर सकते हैं परंतु पीसीसी को अपने प्रत्याशी की जीत से ज्यादा दूसरे मामलों की चिंता है, शायद यही कारण है कि अभी तक सिंधिया को प्रचार के लिए मनाया नहीं जा सका।
उधर दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए सिंधिया को प्रचार की प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें कांग्रेस के मुख्यमंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।
