कलेक्टर साहब, हमें गांव में ही रहने दो, शहर में नहीं आना

अमित शर्मा/झाबुआ। ग्राम पंचायत मिंडल के अंतर्गत आने वाले ग्राम मिंडल एवं बाड़कुआं को नगरपालिका में शामिल किया जा रहा है, जिसका दोनो गांवों के ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार यदि उक्त दोनो गांव नगरपालिका में सम्मिलित हो जाएंगे, तो उन्हें कई शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के साथ ही कई तरह की परेषानियों का भी सामना करना पड़ेगा।

जिसको लेकर पिछले दिनों जहां ग्राम बाड़कुआं के अनेकों ग्रामीण महिला-पुरूषों द्वारा कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन दिया गया था, वहीं शुक्रवार को इस संबंध में आवेदन देने ग्राम मिंडल के 50 से अधिक ग्रामीण महिला-पुरूष कलेक्टोरेट पहुंचे और कलेक्टर से मिलकर उन्हें आवेदन देकर सारी स्थिति से अवगत करवाया।

पंचायत स्तर पर प्राप्त सुविधाओं से हो जाएंगे वंचित
अनेकों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त सौंपे गए इस आवेदन में बताया गया कि दोनो गांव के ग्रामीणजन अपने गांव को नगरपालिका में सम्मिलित नहीं करना चाहते है। शहर से दोनो गांवों की दूरी लगभग 2 किमी है, जहां इन दोनो गांवों में पंचायत स्तर पर विद्युत सप्लाय हो रहीं है, शहर की नहीं। नगरपालिका में सम्मिलित होने पर गांवों में निवासरत किसान, ग्रामवासी ग्राम पंचायत स्तर पर प्राप्त होने वाली सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे। आवेदन में आगे बताया गया कि गांवों के अधिकतर ग्रामीणजन खेती पर ही आधारित है। किसानों को खेत में पानी देने के लिए बिजली की आवष्यकता होती है, जिसका बिल वर्तमान में सालाना के हिसाब से है जो प्रति माह हो जाएगा। बिल की राषि भी बढ़ जाएगी। जिसका कर गरीब ग्रामीणजन चुका नहीं सकेंगे।

कई शासकीय योजनाओं से हो जायेंगे वंचित
आवेदन में ग्रामीणों ने अपनी परेषानी बयां करते हुए कहा कि जिनका जीवनयापन खेती, मजदूरी एवं ग्राम पंचायत की योजनाओं, ग्राम पंचायत में चलने वाले कार्य जैसे मनरेगा आदि में मजदूरी पर निर्भर करता है। ग्राम पंचायत से मिलने वाली सुविधाएं जैसे मुख्यमंत्री आवास योजना, कपिल धारा योजना, मुर्गी शेड, इंदिरा आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से ग्रामीण वंचित हो जाएंगे। आवेदन में दोनो गांवों को नगरपालिका में सम्मिलित नहीं करने की मांग की गई।ग्रामीणों की समस्याएं कलेक्टर बी. चन्द्रषेखर द्वारा प्राथमिकता से सुनी गई। ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर के समक्ष अपनी परेषानियों को विस्तार से रखा गया। पूरी परेषानियां सुनने के बाद कलेक्टर ने आष्वासन दिया कि वे इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह करेंगे।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!