भाजपा विधायक ने महिला प्रत्याशी के साथ ऐसी हरकत की....

डिंडौरी। जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही एक महिला प्रत्याशी ने भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे पर अश्लील हरकत का आरोप लगाते हुए बताया है कि विधायक ने मेरे कपड़े खींचे, गंदी गालियां दीं और ऐसी हरकत की जिसे मैं बता नहीं सकती।

कांग्रेस प्रत्याशी के आरोप
जिला पंचायत सदस्य महिला प्रत्याशी ने शिकायत में बताया कि, मैं आज शाम झिलमिला से जनसंपर्क कर किसलपुरी की ओर आ रही थी। रास्ते में मेरे वाहन को घाट के पास रोककर शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे द्वारा गाली गलौज करते हुए मेरे साथ छेड़छाड़ भी की गई। इस दौरान मेरे कपड़े अस्तव्यस्त हो गए थे। उनके द्वारा यह कहा गया कि वे मेरी राजनीति खत्म कर देंगे। उन्होंने मुझ पर इतने गंदे शब्दों का प्रयोग किया और ऐसी हरकत की, जिसे मैं बता भी नहीं सकती। मुझे चुनाव प्रचार करने से भी रोका जा रहा है।

पहले भी कर चुकी परेशान
मैं आज शाम पथरिया से झिलमिला की ओर जा रहा था। महिला प्रत्याशी की गाड़ी घाट में खड़ी हुई थी। उसके द्वारा मेरे वाहन को रोककर गालीगलौज की गई। वह तो मेरी गर्दन पकड़कर मारपीट करने पर आमादा थी और वह जोर जोर से कह रही थी कि उसके क्षेत्र में मैं प्रचार क्यों कर रहा हूं। मैं किसी तरह वहां से बचकर भागा। मैंने कोतवाली पहुंच शिकायत दर्ज करा दी है। वाहन में मेरे साथ और कई लोग भी थे। इससे पहले भी वह जनसंपर्क के दौरान मुझे परेशान कर चुकी है।
ओमप्रकाश धुर्वे, विधायक शहपुरा

जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के साथ विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भी शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। दोनों की शिकायतों की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
युसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक, डिंडौरी

बदसलूकी गलत
कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के साथ जो बदसलूकी की गई है, वह निश्चित ही गलत है। पुलिस अधीक्षक के साथ कलेक्टर से शिकायत दर्ज करा दी गई है। पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके साथ हैं।
ओमकार मरकाम,
विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!