देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में हाटपीपल्या के ग्राम खजुरियाबीना के ही कुछ लोगों ने धन दोगुना करने का लालच देकर गांव के लोगों व अन्य आस-पास के लोगों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए एकत्रित कर लिया और रफुचक्कर हो गए।
ग्राम के ही एक गुरु ने बगलामुखी माताजी के मंदिर का निर्माण कार्य करीब दो वर्ष पहले शुरू करवाया था। निर्माण के साथ ही गुरु ने धन दोगुना करने की टोकन स्कीम शुरू कर ग्रामीणों को डेढ़ करोड़ का चुना लगा दिया।
हाटपीपल्या पुलिस ने जालसाजी के मामले में आरोपी गुरु गोविंद पिता दयाराम, उसका भाई मुकेश, दिनेश, जितेन्द्र पिता राजाराम अहीर व अन्य के खिलाफ धारा 420 व 406 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
शातिर गुरु ने ग्रामीणों से रुपए लेने के लिए दो वर्ष पहले मंदिर का निर्माण शुरू किया और उसके साथ ही लाखों रुपए खर्च कर भव्य भागवत कथा के साथ ही अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी करवाए गए। ग्रामीण गुरु के इस कार्य से प्रेरित होकर धन दोगुना करने के नाम पर दोनों हाथ से रुपए देने लगे और अंत में उन्हे गुरु चूना लगाकर भाग गया। ग्राम खजुरियाबीना में अभी भी बगलामुखी माताजी का मंदिर अधूरा पड़ा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
